,

महीने के20,से 50 हज़ार तक कमाए 10 हिंदी बिजनेस आइडिया हिंदी में{2023}

Top 10hindi business ideas in 2023
articleadda.com avatar

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों आज के इस भाग दौड़ भरे ज़माने में हर कोई इस जद्दो जेहद में है

की कैसे पैसे कमाए जाये और कैसे एक सफल मुकाम पर पंहुचा जाए और इस समय आप इस ब्लॉग पर पहुंचे है

तो इसका मतलब है की आप भी पैसे कमाने और अपना एक नाम बनाने के बारे में सोच रहे है

और अपने भविष्य को ले कर आप सच में गंभीर है । 

दोस्तों आज हम कुछ ऐसे व्यापारों के बारे में चर्चा करेंगे जो आपको एक सही भविष्य चुनने में सहायता करेंगे

और इसमें आप कम पूंजी लगा कर उन्हें एक अच्छे पैमाने पर ला सकते है

 तो चलिए शुरू करते है बिना समय गवाए,

लेकिन आप सभी से इतना ही आग्रह करता हूँ

के आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े ताकि आप सभी विस्तार पूर्वक समझ पाए।

बच्चो को पढ़ा कर हर महीने कमाए हज़ारो रूपए?

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों आज कल सभी की शिकायत रहती है की हमने इतना पढ़ा है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है

क्योकि हमारे पास नौकरी नहीं है दोस्तों आप खुद बच्चो को पढ़ा कर महीने में अच्छा कमा सकते है

और आपको इसके लिए शुरुआत में पैसे खर्चा करने की भी आवश्यता नहीं

आप पहले बच्चो को उनके या फिर अपने ही घर में पढ़ा सकते है। 

और आप जानते ही है की आज कल एक विषय को पढ़ाने के लिए भी हज़ारो की फ़ीस ली जाती है

ऐसे में आप कुछ कम फ़ीस भी लेते है

तो आप अपनी मेहनत से अच्छा कमा सकते है

और ये एक ऐसा कार्य है जो आप को समाज में एक अच्छा औदा दिलाता है

एक प्रतिष्ठित अध्यापक होने का वो एहसास आपको खुद बा खुद ही सफल बना देगा। 

आइए बढ़ते है अपने दूसरे आईडिया की ओर और बात करते है दूसरे व्यापार के बारे में। 

अब फ़ोन,लैपटॉप टीवी ठीक करके लाखो कमाए?

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों आप भी कभी ना कभी अपना फ़ोन या लैपटॉप या टीवी ठीक करवाने किसी ना किसी बिजली की दुकान में गए होंगे

और आज कल के इस आधुनिक युग में हम इलेक्ट्रॉनिक्स और काम आसान करने  वाले उपकरणों से घिरे हुए है

ऐसे में हम अगर उन्हें इस्तेमाल करना और ठीक करना सीख जाए तो अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

दोस्तों आप भी आज ही इसकी शुरुआत कर सकते है

और लाखों में कमा सकते है और इसमें आप अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते है। 

किराना दुकान से कमाए लाखों में ?

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों भले ही ऑनलाइन का जमाना है

लेकिन आज भी 70 प्रतिशत जनता किराने की दुकान से ही अपनी जरूरत का सारा सामान लेते है

चाहे वो एक सुई  हो या घर का राशन 

ऐसे में हर कोई अपने पास वाले किसी किराना की दुकान से ही सामान लेता है

और शायद मुझे ये बताने की जरूरत नहीं की इसमें कितनी कमाई है। 

फ़ास्ट food स्टाल से हर महीने कमाए एक अच्छी इनकम?

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों अगर आप एक अच्छे कुक है और अपने बनाए खाने को उसी प्यार से खिलाने के शौकीन है

तो आप एक फ़ास्ट फ़ूड कॉर्नर खोल कर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है

और आप एक उचित दाम में एक बहुत ही अच्छा स्वाद देते है

तो आप इस काम को और आगे बढ़ा सकते है

इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी आवश्यकता नहीं है

आप इसे कम पैसे में शुरू कर सकते है और रोजाना 1 से 2 हज़ार रूपए कमा सकते है।

और धीरे धीरे आप एक छोटे से स्टॉल को  एक कैफ़े में बदल सकते है। 

आप भी Youtube वीडियो बना कर लाखों रुपए कमाए ?

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों आपके हाथो में भी एक स्मार्ट फ़ोन होगा जिससे आप अभी ये ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे होंगे

और रील देख कर अपना कीमती समय भी ख़राब करते हो और जानते भी हो की youtube से वीडियो बना कर पैसे भी कमा  सकते है

लेकिन डरते है की कैसे होगा कैसे करोगे और मन में ये भी आता होगा की लोग क्या कहेंगे। 

दोस्तों सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए  की आज कल सफल इंसान को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं होती

वो अपनी खुद की एक पहचान बनाते है

आपके सामने  ऐसे ही कितने youtuber होंगे जिन्हें आप देखकर सोचते होंगे कि मै भी उनकी तरह बनना चाहता हूँ। 

इसके लिए आपको ये बताना होगा की आप क्या कर सकते है

आप ऐसा क्या कर सकते हो की लोग आपको पसंद करे चाहे वो फिर कोई भी विषय हो आप यूट्यूब पर कुछ भी सीखा सकते है

जो भी आपको आता हो या आप किसी को अपनी कॉमेडी से हंसा सकते हैं तो यूट्यूब  आप जैसे प्रतिभाशाली साथियों के लिए ही है। 

गाड़ियां के कारीगर बन कर कमाए अच्छे पैसे?

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों ये वो काम है जो शायद ही कभी बंद हो

क्योंकि आज कल के इस तेज़ रफ़्तार से चलते समय में ज्यादा तर व्यक्ति अपना समय बचाने के लिए किसी न किसी वाहन का सहारा लेते है

और वहां कोई भी हो साधन कोई भी हो उसमे खराबी आना लाज़मी है। 

आप अगर कारीगर बनते  है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है और इसके साथ ही आप बहुत से लोगो को ये हुनर सीखा भी सकते है। 

ब्लॉग लिखकर पैसे कमाए ?

दोस्तों जैसे आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे है आप इसे लिख भी सकते है जो की मुश्किल भी नहीं है और इसके बलबूते आप अच्छा पैसा कमा सकते है

और आपको इसके लिए कोई भी डिग्री की जरुरत नहीं है न ही किसी  अनुभव की क्योकि कोई भी काम करते करते ही उसका अनुभव होता है

और इसे सीखना भी आसान है आप यूट्यूब के माध्यम से आसानी से सीख सकते है इसे। 

Freelancer बने  कमाए लाखो रूपए? 

हिंदी बिज़नेस आईडिया दोस्तों फ्रीलान्स वो तरीका है जिससे आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते सकते है ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको कई तरह के काम देता है

जिन्हे कर के आप पैसे कमा सकते है जैसे –

  • फोटो रिस्टोर या एडिट कर के पैसे कामना 
  •  किसी और के लिए ब्लॉग लिख कर 
  • अपने ग्राहक के लिए website बना कर 
  • S.E.O कर के भी आप पैसे कमा सकते है। 

Gym खोल कर पैसे कमाए ?

हिंदी बिज़नेस आइडिया दोस्तों अगर आप एक अच्छे स्वास्थ्य के मालिक है और आपको व्यायाम करना पसंद है और आप इसे अपना समय दे कर एक अच्छा जरिया बनाना चाहते है

तो देर बिलकुल ना करे आज ही कुछ पैसे निवेश कर के शुरू कर सकते है

क्योंकि आज कल के  इस व्यस्त जीवन और रोगी जीवन को एक स्वस्थ मार्ग की आवश्यकता है

और ये एक अच्छा विकल्प भी है

क्योकि आज कल हर कोई एक स्वस्थ शरीर की कामना करता है। 

खुद की गाड़ी चला कर पैसे कमाए ?

दोस्तों जहा बात पैसे कमाने की हो वह हर चीज़ का उपयोग संभव है और अगर आपके पास एक वाहन है तो आप खुद की कार से पैसे कमा सकते है

जैसे की ओला उबेर जैसे बड़ी कंपनियां है जो लोगो को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वहां का उपयोग करते है आप भी बिलकुल वैसा ही कर सकते है

और आपको इसमें कोई परेशानी भी नहीं होगी अगर आपको कार चालना अच्छा लगता है तो ये आपके लिए ही है। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों हम आशा करते है की आपको ये विषय पसंद आया होगा और आपको कुछ सीखने को मिला होगा

दोस्तों इसमें मै एक  बात जोड़ना चाहूंगा कि चाहे कोई  काम हो वो एक दिन में सफल नहीं  होता उसमे समय लगता  है 

आपको भी समय  देना होगा और अपने ऊपर काम  करना होगा  तब जा कर आप  एक कदम सफलता की ओर बढ़ा पाओगे

दोस्तों किसी भी काम में  निवेश यु ही नहीं किया जाता उसके लिए आपको उस विषय से जुड़े सभी तथ्यों को जानना आवश्यक है ,

दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारियां आपके हित  के लिए है और हम आशा करते है की आप articleadda के साथ यू  ही जुड़े रहेंगे और एक आग्रह जरूर करते है

की आप हमारी पोस्ट्स पर कमेंट जरूर करे इससे हमे  लिखने का प्रोत्साहन मिलता है, आपका इस ब्लॉग को पढ़ने का बहुत धन्यवाद। 

articleadda.com avatar

One response to “महीने के20,से 50 हज़ार तक कमाए 10 हिंदी बिजनेस आइडिया हिंदी में{2023}”

  1. Shiva Kumar avatar
    Shiva Kumar

    Bro nice line and very good all topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *