Artificial Intelligence A .I क्या है?मानव की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिएऔर मै जनता हूँ की आपने भी कभी ना कभी इसका उपयोग किया ही होगा तो आप इसके बारे में थोड़ा बहुत तो
अच्छे से जानते ही होंगे आज की पूरी चर्चा इसी महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है जो आपको बहुत कुछ सीखाने वाली है।
तो आइए चलते है एक और रोमांचक विषय के सफर पर लेकिन आप से इतनी ही गुजारिश करता हूँ की आप
इस ब्लॉग के अंत तक जरूर बने रहेंगे और इसे अपना सहयोग देंगे।
Artificial Intelligence क्या है?
Artificial Intelligence A .I क्या है?मानव की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिए मेरे दोस्तों आज हम सब के मन में ये सवाल आता है की
Artificial intelligence क्या है तो दोस्तों मै आपको आसान भाषा में समझाऊँ तो ऐसे मशीनी उपकरण जिनका अपना खुद का कोई दिमाग नहीं होता
जिनमे आपके लिए एक डाटा के जरिए संपर्क करने की क्षमता होती है ऐसे उपकरण ही Artificial Intelligence कहलाते है जैसे :-
- आपका स्मार्ट फ़ोन
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- या कहूँ की ऐसी कोई भी मशीन जिसके जरिये आपका काम आसान हो वो मानव निर्मित मस्तिष्क यानि की A . I कहलाता है।
Artificial Intelligence कैसे काम करता है ?
Artificial Intelligence A . I क्या है मानव जीवन की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिए आप सभी में से बहुत से मेरे दोस्त जानते ही होंगे की ये कैसे काम करता है लेकिन कुछ ऐसे भी साथी है
जिन्हे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आज भी भारत में बहुत सी ऐसी जनसँख्या है जिन्हे स्मार्ट फ़ोन के बारे में कुछ नहीं पता ना ही उन्हें ये चलाना कैसे है ये आता है।
दोस्तों आज के इस समय में हम दिन प्रति दिन प्रगति करते जा रहे है और ऐसे में अविष्कारों के होने की
खबर भी आम हो गयी है लेकिन मानव ने खुद को संतुष्ट करने के लिए बहुत से अविष्कार किए जिनका प्रत्यक्ष प्रमाण आपके और हमारे हाथो में चल रहा स्मार्ट फ़ोन है.
दोस्तों आज आप अपने परिजनों को मोबाइल फ़ोन के जरिये वीडियो कॉल करके देख सकते है
कोई भी सिनेमा देख सकते है youtube से तरह तरह की चीज़े आप अपने फ़ोन या लैपटॉप में बस लिख कर या बोल कर आराम से वो चीज़ कर सकते है चाहे वो पढाई ही हो आप google पर कुछ भी लिखते है
तो चंद पल भर में वो आपके किये गए प्रश्नो का सटीक उत्तर देने की क्षमता रखता है।
दोस्तों अगर आप अभी भी थोड़ा असमंजस में है तो संक्षेप में कहूँ तो आपके द्वारा किसी भी प्रश्न का या आपके काम आसान करने वाला साधन ही artificial इंटेलिजेंस होता है
इसमें आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नो को उतर करने की क्षमता देते है
ताकि ये आपके काम आसान कर सके और आपका अधिक समय बचा सके उद्धरण के लिए।
आपने कभी ना कभी google map का इस्तेमाल जरूर किया होगा जो आपको सही रास्ता दिखता है ये भी एक प्रकार का कृत्रिम मस्तिष्क ही है।
Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है ?
Artificial Intelligence A .I क्या है?मानव की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिए दोस्तों जब हम बात कर ही रहे है कृत्रिम मस्तिष्क यानि की Artificial intelligence के बारे में तो इस कड़ी में हम chat GPT को कैसे भूल सकते है।
दोस्तों आपको बताता चलूँ की chat GPT भी एक प्रकार का Artificial intelligence है एक चैट बोट है जो आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नो के उत्तर देने के लिए बनाया गया है
इसको सिखने के लिए कोई डिग्री नहीं चाहिए दोस्तों बस आपको chat GPT पर जाना है अपने ईमेल या गूगल आकउंट से लोग इन करना है और आपके मन में जैसा भी प्रश्न है
आप लिख कर उसका समाधान पा सकते है ये हर संभव सहायता करेगा आपकी।
आशा करता हूँ की आप ये जान चुके होंगे की chat GPT क्या है और कैसे काम करता है।
Chat GPT से पैसे कैसे कमा सकते है ?
Artificial Intelligence A . I क्या है मानव जीवन की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिए दोस्तों इससे आप पैसे भी कमा सकते है बस आपको आपके पसंद का एक जोन ढूँढना है
फिर वो यूट्यूब हो या ब्लॉग्गिंग वेबसाइट या कुछ अन्य उद्धरण के तौर पर मान लेते है की आप यूट्यूब पर कोई कॉमेडी वीडियो बनाते है
आपको उसके लिए एक अच्छे स्क्रिप्ट एक अच्छे डायलॉग एक अच्छे थंबनेल की आवश्यकता होगी तो आप इसके माध्यम से अपनी जरुरत की सभी चीज़ो का एक प्रारूप ले सकते है
और उसे अपने काम में ले कर आ सकते है
जिसके माध्यम से आप कुछ समय बाद पैसे कमा सकते है दोस्तों जैसे मै आपको हमेशा कहता हूँ की पैसे एक दिन में नहीं आते इसमें समय लगता है
और ये पूरी तरह से आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।
Artificial intelligence के लाभ और हानि बताइए ?
Artificial Intelligence A . I क्या है मानव जीवन की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिए दोस्तों हर किसी चीज़ का जितना लाभ हम मनुष्य ले सकते है
वही चीज़ हमे उतना नुकसान भी पंहुचा सकती है और हम आज अपने इस खास चर्चा के विषय में लाभ और उनकी हानि के बारे में बात करेंगे
तो आइए पहले बात करते है इससे होने वाले लाभ के बारे में।
Artificial intelligence के लाभ।
- इसका उपयोग करके हम बहुत कुछ सीख सकते है
- इस्सके माध्यम से हम पैसे भी कमा सकते है
- ये हमे हमारे सभी प्रश्नो का हल देता है इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है
- इसे कोई भी बड़ी ही आसानी से सीख सकता है।
Artificial intelligence की हानि।
- दोस्तों इसकी हानियों की ओर देखा जाए तो सबसे पहले ये नाज़र आता है की हम इसपर ही निर्भर हो सकते है।
- दूसरा की इसकी भी एक सीमा है जो ये पार नहीं कर सकती।
- तीसरा ये की क्योंकि ये एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है तो इसका दुरूपयोग होना भी संभव है जैसे आपकी निजी जानकारी आपका फ़ोन नंबर आपका बैंक अकाउंट इत्यादि।
- चौथा की अगर ऐसे ही हम इसपर निर्भर रहे तो आने वाले भविष्य में लिए खतरा साबित हो सकता है।
- ये भी पढ़िए Every Thing know About SEBI?जानिए SEBI क्या है
Artificial intelligence मानव की सोच का उदय या अंत ?
Artificial Intelligence A . I क्या है मानव जीवन की सोच का उदय या मानव का अंत पूरा जानिए दोस्तों अब हम इस चर्चा के अंतिम पड़ाव पर है और अब हम बहुत ही महत्वपूर्ण कुछ तथ्य पर बात करेंगे
दोस्तों जैसे ही हम इस विषय की ओर अपना ध्यान केंद्रित करे तो ये पाते है की एक साधन के रूप में हमारा सहायक तो है
लेकिन जैसा की हमने इसकी हानि की बात की तो पाय की ये खुद को समय समय पर बदलता रहता है जैसे एक इंसान खुद को।
दोस्तों तथ्यों की माने तो आने वाला भविष्य इससे ही जुड़ा है आने वाले भविष्य में आज जिन कामो में हमारी जरुरत पड़ती है वो Artificial intelligence को सौप दिया जायेगा जैसे की शुरुआत हो चुकी है
आज आप अपने आस पास ऐसे कई सारे उद्धरण देख ही सकते है चाहे 10 लोगो का काम अकेले करने वाली एक मशीन हो या ग्राफ़िक के माध्यम से अभिनेताओं की जरुरत ना पड़ना हो
आपको बताता चलूँ की अब अध्यापको की भी नौकरी भविष्य में संकट में आ सकती है क्योकि आज कल रोबोट के द्वारा विद्यालयों में पढ़ाना भी चालू हो चूका है।
(निष्कर्ष)
Artificial intelligence A . I मानव की सोच का उदय या अंत A . I क्या है Artificial intelligence कैसे काम करता है दोस्तों हम आशा करते ये विषय पसंद आया होगा और इसके माध्यम से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा
हम आशा करते है की आप हमसे यूँ ही जुड़े रहेंगे और अपना सहयोग इस पेज को देते रहेंगे दोस्तों हमारे इस प्रयास के लिए आप एक कमेंट जरूर करे और अपनी राय जरूर दे
दोस्तों इस पोस्ट में अगर कुछ रह गया हो या कुछ गलत लगे तो उस छोटी सी गलती को भूल कर ब्लॉग का आनंद लीजिए दोस्तों इस ब्लॉग पर आने और पढ़ने का सभी का धन्यवाद।
ये भी पढ़िए पिता एक अनमोल धन।
Leave a Reply